औली में होगी राष्ट्रीय एल्पाइन स्कीइंग और स्नो बोर्ड प्रतियोगिता
औली में सात फरवरी से शीतकालीन राष्ट्रीय खेलों का आयोजन होगा। खेलों के आयोजन को लेकर रूपरेखा तैयार कर दी गई है। प्रतियोगिता में सीनियर और जूनियर वर्ग (पुरुष व महिला) की एल्पाइन स्कीइंग और स्नो बोर्ड प्रतियोगिताएं होंगी, जिसमें विभिन्न प्रदेशों की टीमें प्रतिभाग करेंगी।
औली में इस साल सात से नौ फरवरी को राष्ट्रीय शीतकालीन खेलों का आयोजन किया जाएगा। स्की एंड स्नो बोर्ड एसोसिएशन चमोली के सचिव संतोष कुंवर ने बताया कि खेलों को लेकर तैयारियां चल रही हैं। उत्तराखंड की टीम का गठन इसी माह किया जाएगा। प्रतियोगिता के एल्पाइन स्कीइंग के अंतर्गत सलालम एंड जाइंट सलालम में महिला व पुरुष सीनियर वर्ग, जूनियर में अंडर 21 व अंडर 18 आयु वर्ग के महिला व पुरुष खिलाड़ी होंगे। जबकि अंडर 16 और अंडर 14 आयु वर्ग में जाइंट सलालम प्रतियोगिताएं होंगी। वहीं स्नोबोर्ड के तहत सीनियर वर्ग में सलालम व जाइंट सलालम जबकि जूनियर के अंडर 19 और अंडर 17 पुरुष व महिला वर्ग में जाइंट सलालम की प्रतियोगिताएं होंगी।