गुरु से मिले ज्ञान और शिक्षा से ही जीवन सफल होता है : डा. धन सिंह
श्रीनगर गढ़वाल: प्रदेश के उच्च शिक्षा और स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि गुरु से मिले ज्ञान और शिक्षा से ही जीवन सफल होता है। उन्होंने कहा कि विद्या और छात्र के बीच गुरु एक पुल का कार्य करते हैं। राइंका खंडाह में आयोजित समारोह में दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं को निश्शुल्क टैबलेट वितरित करने के बाद उन्होंने यह विचार व्यक्त किए। डा. धन सिंह रावत ने कहा कि छात्र-छात्राओं की शिक्षा में कोई व्यवधान न पहुंचे। इसी उद्देश्य को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से छात्र-छात्राओं को निश्शुल्क टैबलेट वितरित किए जा रहे हैं।
खिर्सू विकासखंड क्षेत्र के शिक्षा अधिकारी प्रेमलाल भारती ने और विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष पोखरियाल ने स्वास्थ्य मंत्री डा. धन सिंह रावत का आभार व्यक्त किया। दसवीं और बारहवीं बोर्ड परीक्षा के छात्र-छात्राओं को निश्शुल्क टैबलेट उपलब्ध कराने को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से उनके बैंक खाते में 12 हजार रुपये दिए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में राइंका श्रीनगर के प्रधानाचार्य डा. सरोप सिंह मेहरा पालिका सभासद अनूप बहुगुणा, शिक्षक नेता महेश गिरी, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह रावत, लखपत भंडारी, भाजपा खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल शामिल थे।