Fri. Nov 22nd, 2024

पंवार बोले- कार्मिकों की मांगों को लेकर जारी रहेगा संघर्ष

बाड़मेर कर्मचारी को अपने हक के लिए संघर्ष करना ही पड़ता हैं, बिना संघर्ष किए कोई भी मांग या अधिकार प्राप्त नहीं होता है। यह बात राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन बाड़मेर के स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यकारिणी के पुनर्गठन के बाद नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रमेश पंवार ने कही।

पंवार ने कहा कि तकनीकी कर्मचारियों का यह संगठन जब से बना हैं, विभाग के हजारों कर्मचारियों ने अपनी वाजिब मांग के लिए संघर्ष भी किया हैं एवं निगम के कार्यों को लक्ष्य के अनुरूप पूर्ण भी किया हैं। भविष्य में भी कर्मचारियों के वाजिब मांगों के लिए संघर्ष जारी रहेगा। कार्यक्रम में धोरीमन्ना से हनुमानराम विश्नोई ने कहा कि भविष्य में बोर्ड बनाकर इंटर डिस्कॉम की मांग को प्राथमिकता से पूर्ण कराना होगा, यह हमारे भाइयों के लिए बहुत जरूरी हैं।

शिव से बाबूलाल सैन ने कहा कि संगठन जब भी आह्वान करेगा वह हर कदम साथ खड़े रहेंगे। हरलाल, पृथ्वीराज, खीमाराम, रूगसिंह, ठाकराराम, नारायण पंवार, अनोपसिंह, धर्मसिंह, दलाराम, ठण्डीराम सहित कई वक्ताओं से संबोधित करते हुए बोर्ड बनाकर इंटर डिस्कॉम कराने, पदनाम परिवर्तित करने, विद्युत भत्ता बढ़ाने, फिक्सेशन को नियुक्ति तिथि से मनवाने, जिला स्तर पर लंबित प्रमोशन को पूर्ण कराने की मांग रखी। सिणधरी से गलत रूप से एपीओ किए गए तकनीकी कर्मचारी को बहाल करने की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *