स्पोनिश लीग ला लीगा के मुकाबले में एस्पेनयोल ने वेलेंसिया को दी शिकस्त, 2-1 से हराया
बार्सिलोना, एक गोल से पिछड़ने के बाद शानदार वापसी करते हुए एस्पेनयोल ने स्पोनिश लीग ला लीगा के मुकाबले में वेलेंसिया को 2-1 से हराया। इस मैच के सभी तीन गोल दूसरे हाफ में हुए, जबकि पहले हाफ में दोनों ही टीमें गोल करने में असफल रहीं। इससे पहले, वेलेंसिया की ओर से दूसरा हाफ शुरू होने के कुछ देर बाद ओमर एलडेरेटे ने हेल्डर कोस्ता के पास पर गोल कर टीम को बढ़त दिलाई।
वेलेंसिया ने इस बढ़त को काफी देर बरकरार रखा। हालांकि, वेलेंसिया के हुगो डुरो को 82वें मिनट में लाल कार्ड दिखाया गया और टीम शेष मुकाबला 10 खिलाड़ियों के साथ खेली। इस बीच, एस्पेनयोल ने समय रहते हुए वापसी की और राउल डि टोमस ने 83वें मिनट में पेनाल्टी पर गोल कर स्कोर बराबर कर दिया। इसके पांच मिनट बाद ही जावी पुआदो ने 88वें मिनट में गोल कर एस्पेनयोल को बढ़त दिलाई। अंतिम सीटी तक वेलेंसिया बराबरी नहीं कर सका और उसे हार का सामना करना पड़ा