हल्द्वानी में गरजे कांग्रेसी, रोजगार के वादे फेल, महंगाई ने बिगाड़ा बजट
हल्द्वानी : कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सोमवार को बुद्ध पार्क में सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। कहा कि रोजगार को लेकर तीनों सीएम के समय में किए गए दावे फेल हो चुके हैं। महंगाई ने लोगों का जीना दूभर कर दिया। उसके बावजूद रैलियों और जनसभाओं में बड़े-बड़े वादे कर लोगों को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। लेकिन अब उत्तराखंड की जनता इनकी हकीकत को जान चुकी है। मार्च में आने वाला चुनाव परिणाम इनकी सत्ता की विदाई करेगा। इस दौरान सरकार का पुतला भी फूंका गया।
खासकर मुख्यमंत्री से लेकर मंत्रियों ने स्वरोजगार का खूब ढोल पीटा। लेकिन हकीकत यह है कि प्रवासी रोजगार का इंतजार ही करते रह गए। मगर बाद में मायूस होकर उन्हें वापस महानगरों को ही लौटना पड़ा। इसके अलावा महंगाई को लेकर सरकार से लेकर भाजपा नेता कुछ बोलने को तैयार नहीं। जबकि मध्यम वर्ग के लोग सबसे ज्यादा पीडि़त है। इस दौरान प्रदेश पब्लिसिटी कमेटी अध्यक्ष सुमित हृदयेश, प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत बगड़वाल और प्रयाग भट्ट, वरुण भाकुनी, राजू बिष्ट, शशि वर्मा, सतनाम सिंह, शानू अल्वी आदि मौजूद थे।