आईसीएआर से मिली मान्यता:उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज को 5 साल के लिए आईसीएआर से मिली मान्यता
झालावाड़ उद्यानिकी एवं वानिकी कॉलेज झालावाड़ को अगले पांच साल के लिए भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली आईसीएआर से मान्यता मिल गई है।मान्यता मिलने के बाद अब कॉलेज को सीधे दिल्ली से वित्तीय सहायता मिल सकेगी। साथ ही यहां के विद्यार्थियों के लिए रोजगार के नए द्वार भी खुलेंगे। इसके लिए पहले आईसीएआर, नई दिल्ली की ओर से गठित टीम ने कॉलेज का दौरा किया था। यहां पर चल रही अध्ययन, अनुसंधान और अन्य ढांचागत सुविधाओं का निरीक्षण किया था। कमेटी में चेयरमैन प्रोफेसर टीए मोरे, डाॅ.बी मोहन कुमार, डॉ. निधि वर्मा, डा.कमल शर्मा, डाॅ.सीआर आनंद कुमार शामिल थे। इन्होंने यहां पर पर दौरा किया तथा सभी मापदंड जांचे। इसमें बाद सभी सुविधाएं बेहतर मिलने पर कॉलेज को अब मान्यता दी। कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर आईसीएआर ने कॉलेज को यहां पर संचालित नौ डिग्री प्रोग्राम कोर्सों को बेहतर माना है।