ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर लियोन का बड़ा दावा, कहा- इस बार इंग्लैंड का 5-0 से करेंगे सूपड़ा साफ
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की एशेज टेस्ट सीरीज में मेजबान टीम के पास 3-0 की अजेय बढ़त है और अब उसकी निगाह क्लीन स्वीप पर है। ऑस्ट्रेलिया के आगे इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बेबस नजर आ रही है और यही कारण है कि उसे शुरू के तीनों मुकाबलों में एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में अभी तक कुछ भी अच्छा नहीं रहा है और टीम हर क्षेत्र में संघर्ष करती नजर आई है।
सीरीज पहले ही अपने हाथ से गंवा चुकी इंग्लिश टीम अब सिडनी टेस्ट में चौथा टेस्ट मैच मैच में खेलने उतरेगी। लेकिन उससे पहले कंगारू टीम के स्पिनर नाथन लियोन ने सीरीज को लेकर बड़ा बयान दिया है। लियोन का मानना है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम इस बार 5-0 से इंग्लैंड का सफाया करने का प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि उनकी टीम एशेज सीरीज के बाकी बचे दोनों मैच जीतकर इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के लिए प्रतिबद्ध है।
ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर ने कहा, ‘हम ऐसा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। 2017-18 में पिछली बार भी उनके नाम के आगे शून्य था। उस समय परिणाम 4-0 था। हम इस बार इसे 5-0 करने के लिए प्रतिबद्ध है।’
उन्होंने कहा, ‘मैं यह सोचकर कभी टेस्ट श्रृंखला में नहीं गया कि हम एक टेस्ट मैच हारेंगे या श्रृंखला हारेंगे। हम हर टेस्ट मैच जीतने के लिए मैदान में जाते हैं, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हम किसके खिलाफ खेल रहे है।’
लियोन ने कहा, ‘इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमारा पूरा ध्यान अब एससीजी (सिडनी क्रिकेट ग्राउंड) में अपनी बढ़त को 4-0 करने पर है। इस