खाद्य विभाग की टीम ने तीन दुकानों से लिए सैंपल:कई किराना दुकानों पर की चैकिंग, दुकाने बंद कर भागे दुकानदार
बारां में खाद्य सुरक्षा विभाग की ओर से सोमवार को दूषित खाद्य सामग्री को लेकर की कार्रवाई से हडकंप मच गया। जिसमें अंता में दो जगह और बारां शहर में एक जगह कार्रवाई की गई। जिसके चलते कई आसपास के दुकानदार दुकान बंद करके चले गए।
विभाग ने शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान के तहत अंता के प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर दूध, पनीर, बेसन एवं रिफाइण्ड सोयाबीन तेल के नमूने लिए गए। इन्हें जन स्वास्थ्य प्रयोगशाला कोटा भिजवाया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सम्पतराज नागर के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण सक्सेना ने रविवार दोपहर बाद शुद्ध के लिए युद्ध विशेष अभियान के तहत 3 प्रतिष्ठानों का निरीक्षण कर खाद्य सामग्री के नमूने लिए। वहीं कई खाद्य सामग्री की दुकानों का निरीक्षण किया।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरूण सक्सेना ने बताया कि रविवार दोपहर 2 बजे बाद तीन स्थानों पर सैंपल लिए। गए। इसमें अन्ता में दो डेयरी की दुकान पर तथा एक बारां शहर में नमकीन की दुकान पर सैंपल लिए गए है। उन्होंने कारोबार करने वालों से अपील की है कि बिना खाद्य लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन के कारोबार नहीं करें एवं साथ ही अवधि पार खाद्य सामग्री न बेचें। नही तो कार्रवाई की जाएगी।