बैठक:प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सांगड़ में सेक्टर बैठक का आयोजन
जैसलमेर जिले के सांगड़ स्वास्थ्य केंद्र में रविवार को सभी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व एएनएम की सेक्टर बैठक का आयोजन किया गया। सांगड़ स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ. सीताराम मौर्य ने बताया कि बढ़ते कोरोना के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य केंद्र पर आने वाले सभी एएनएम, आशा सहयोगिनी व कार्यकर्ताओं की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें गांव में कोरोना वैक्सीनेशन के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।
इस दौरान गांवों में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करवाने के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मियों को पाबंद किया गया। 18 वर्ष से उपर सभी को वैक्सीनेशन की दोनों डोज लगवाने के लिए पाबंद किया गया। ताकि कोरोना का खतरा कम किया जा सकें। बैठक में सभी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी व एएनएम मेल नर्स राजकुमार मीणा, झंडाराम, नारायण दान व एएनएम निर्मला उपस्थित रहें।