Sun. Apr 27th, 2025

सात दिवसीय विशेष शिविर:एनएसएस वॉलेन्टियर्स ने किया पौधरोपण

नागौर राजकीय उमावि में राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर में वालेंटियर्स द्वारा श्री अनाथ गोरक्षा सेवा समिति ह्रदय में बड़े पिंपल के पेड़ लगाए। कार्यक्रम अधिकारी पुखराज खती ने बताया कि एनएसएस का सात दिवसीय विशेष शिविर चल रहा है, उसमें वॉलेन्टियर्स द्वारा विद्यालय में इसके आस-पास तथा अनाथ गोरक्षा सेवा समिति डेह की श्रमदान किया गया। गोरक्षा सेवा समिति के मैनेजर धनराज भंडारी ने पेड़ पौधों के महत्व के बारे में जानकारी दी।

शिविर में युवाओं ने किया रक्तदान कमलादेवी सिंघवी कॉलेज ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी कुचेरा एवं सेठ श्री नेमीचंद सिंघवी चेरिटेबल ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में भामाशाह नेमीचंद सिंघवी की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर रविवार को नेत्र जांच एवं रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। क्षेत्र के 525 मरीजों ने आंखों की जांच के बाद योग्य 270 मरीजो को दवा व चश्मे वितरित किए। साथ ही युवाओं ने 51 यूनिट रक्तदान किया। पूर्व विधायक रिछपालसिंह मिर्ध मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *