एग्जाम अपडेट:12वीं बाेर्ड की प्रायाेगिक परीक्षाएं 17 से हाेंगी, 5 फरवरी तक चलेंगी
झुंझुनूं माध्यमिक शिक्षा बाेर्ड राजस्थान की 12वीं कक्षा की प्रायाेगिक परीक्षाओं का कार्यक्रम जारी कर दिया है। इसमें 17 जनवरी से 5 फरवरी तक 12वीं की प्रायाेगिक परीक्षाएं हाेंगी। एडीईओ नीरज सिहाग ने बताया कि काेराेना संक्रमण के चलते इस बार भी नियमित विद्यार्थियाें की गत वर्ष की तरह ही स्कूल स्तर पर प्रायाेगिक परीक्षाओं का आयाेजन किया जाएगा। इसमें विद्यालयाें में अध्यापन कराने वाले विषय अध्यापक ही प्रायाेगिक परीक्षाएं लेंगे।
जिस विद्यालय में विषय अध्यापक नहीं हाेगे उनमें नजदीकी विद्यालय से विषय अध्यापक के जरिए प्रायाेगिक परीक्षा कराई जाएगी। सिहाग ने बताया कि प्रायाेगिक परीक्षाओं के लिए बाेर्ड की ओर से उत्तरपुस्तिकाएं, ग्राफ व ड्राइंगशीट नाेडल केन्द्राें पर भिजवा दी जाएगी। जहां से ये स्कूलाेंं काे वितरित हाेगी। विषय अध्यापक अंक बाेर्ड काे ऑनलाइन भिजवाएंगे।