आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत तीन से नौ जनवरी तक शिक्षकों को दी जाएगी आयुष्मान भारत योजना की जानकारी
हापुड़,, 03 जनवरी, 2022। आयुष्मान भारत योजना की जानकारी हर जरूरतमंद तक पहुंचे और जरूरत पड़ने पर उसे योजना का लाभ मिल सके, इसके लिए शासन ने निर्देश दिए हैं कि आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वास्थ्य विभाग तीन से नौ जनवरी तक स्कूल-कालेजों में जाकर शिक्षकों को योजना के बारे में जागरुक करेगा। आयुष्मान भारत योजना के जिला कार्यक्रम समन्वयक डा. मारूफ चौधरी बताया शासन के निर्देश पर शिक्षकों को जागरुक करने का अभियान शुरू किया गया है। शिक्षकों को योजना के बारे में जानकारी देने के साथ ही यह भी बताया जा रहा है कि योजना के लाभार्थी कैसे इसका लाभ उठा सकते हैं।
अभियान के पहले दिन सोमवार को मोदीनगर रोड पर स्थित बेथेस्डा क्रिश्चियन एकेडमी में उनके नेतृत्व में पहुंची टीम ने शिक्षकोंं और शिक्षिकाओं को योजना की जानकारी दी गई। अभियान के दौरान बताया कि योजना के तहत लाभार्थी परिवार को हर साल पांच लाख रूपए तक का उपचार निशुल्क प्रदान किया जाता है। सरकारी चिकित्सालयों के अलावा जनपद के निजी अस्पतालों को भी आयुष्मान भारत योजना से आबद्ध किया गया है, इन सभी अस्पतालों में आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों के लिए निशुल्क उपचार उपलब्ध है। इन सभी अस्पतालों में आयुष्मान मित्र डेस्क बनाई गई है, लाभार्थी निशुल्क उपचार प्राप्त करने के लिए आयुष्मान मित्र डेस्क की मदद ले सकते हैं। इसके अलावा लाभार्थी परिवार के हर सदस्य को अपना गोल्डन कार्ड बनवाना जरूरी है। गोल्डन कार्ड जन सुविधा केंद्रों पर निशुल्क बनाए जाते हैं।