क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कप्तानी में साल का पहला मैच हारी मैनचेस्टर यूनाइटेड की टीम, वूल्व्स ने 42 साल बाद किया चमत्कार
मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए साल 2022 की शुरुआत निराशाजनक रही। उसे साल के अपने पहले मुकाबले में वूल्व्स की टीम 1-0 से हरा दिया। वूल्वरहैम्पटन वांडरर्स (वूल्व्स) ने सोमवार देर रात मैनचेस्टर यूनाइटेड के होमग्राउंड ओल्ड टैफर्ड पर शानदार जीत हासिल की। प्रीमियर लीग के इस मैच को जीतकर वूल्व्स की टीम ने 42 साल के सूखे को समाप्त कर दिया।
मैनचेस्टर यूनाइटेड के नियमित कप्तान हैरी मैग्वायर मैच में नहीं थे। दिग्गज स्ट्राइकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने दूसरी बार टीम की कप्तानी की। उनकी कप्तानी में टीम को शर्मनाक हार मिली। वूल्व्स की टीम फरवरी 1980 के बाद पहली बार ओल्ड टैफर्ड में जीतने में सफल रहा। वह इस दौरान 42 साल में 10 बार यहां खेलने आई, लेकिन सात मैचों में उसे हार मिली। तीन मुकाबले ड्रॉ रहे।
मैच के पहले हाफ में दोनों टीमें गोल करने में कामयाब नहीं हुई। दूसरे हाफ में भी मैच बराबरी का रहा और ऐसा लग रहा था कि ड्रॉ हो जाएगा। मैच समाप्त होने से निर्धारित आठ मिनट पहले अनुभवी जोआओ मोटिन्हो ने बेहतरीन गोल दागकर वूल्व्स की टीम 1-0 से आगे कर दिया। रोनाल्डो की टीम हैरान हो गई। उसने वापसी के लिए कई प्रयास किए, लेकिन सफलता नहीं मिली।
35 साल और 117 दिन की आयु में गोल करने वाले मोटिन्हो ने इतिहास रच दिया। वे मैनचेस्टर यूनाइटेड के होमग्राउंड ओल्ड टैफर्ड में गोल करने वाले विपक्षी टीम के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बन गए हैं।
29 नवंबर 2021 को मैनचेस्टर के अंतरिम मैनेजर बनने वाले जर्मनी के राल्फ रंगनिक की कोचिंग में यह टीम की पहली हार है। छह मैच में टीम तीन जीती है और दो ड्रॉ रहे हैं। एक में उसे हार का सामना करना पड़ा है। इस हार के बाद मैनचेस्टर की टीम अंक तालिका में सातवें स्थान पर है। उसके 19 मैच में 31 अंक हैं। दूसरी ओर, वूल्व्स की टीम इस जीत के बाद आठवें पायदान पर पहुंच गई। उसके 19 मैच में 28 अंक हैं।