Mon. Apr 28th, 2025

परिवहन एवं सड़क सुरक्षा विभाग:पोर्टेबल वेइंग मशीन से अब मौके पर हो सकेगा भारी वाहनों का वेट

जयपुर आरटीओ उड़नदस्तों को भारी वाहनों के वजन के लिए अब धर्मकांटा पर नहीं जाना पड़ेगा। इंस्पेक्टर मौके पर ही पोर्टेबल वेइंग मशीन से वजन करके चालान कर सकेंगे। परिहवन एवं सड़क सुरक्षा विभाग ने नए साल के पहले दिन 7 आरटीओ को 104 मशीनें उपलब्ध कराई। मशीनें देने से पहले परिवहन मुख्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मशीन से संबंधित विशेषज्ञ ने आरटीओ, डीटीओ और इंस्पेक्टरों को प्रशिक्षण दिया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में अतिरिक्त परिवहन आयुक्त आकाश तोमर, महेंद्र खींची मौजूद रहे।

इन आरटीओ को दी मशीनें : पोर्टेबल वेइंग मशीनें जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, सीकर, जोधपुर और बीकानेर आरटीओ को दी गई। इसी माह शेष 5 आरटीओ में भी मशीनें उपलब्ध कराई जाएगी। उड़नदस्तों को कुल 179 मशीनें दी जानी हैं। इनके आने से वजन करने में आसानी होने के साथ ही अधिक पारदर्शिता बनी रहेगी।

ऐसे काम करेगी मशीन : साइज सिर्फ 3 बाय 2 फीट; वायरलेस से कनेक्ट हैं दो वेइंग पेड और एक एलईडी स्क्रीन

इस पोर्टेबल वेइंग मशीन की लंबाई-चौड़ाई सिर्फ 3 बाय 2 फीट ही है। यह एक अटैची में रखी जाएगी। उड़नदस्ते निरीक्षण के दौरान वाहन में ले जा सकते है। इस मशीन में दो वेइंग पेड और एक एलईडी स्क्रीन (वेइंग इंडीकेटर) है। दोनों वायरलेस के जरिए आपस में जुड़े है। दोनों पेड को सड़क किनारे समतल जगह बिछाकर वजन किया जायेगा। जब भार वाहन के सभी एक्सल वेइंग मशीन से गुजरेंगे तो इंडिकेटर के जरिये कुल वजन का प्रिंट निकल जाएगा। यह ऑटो मोड पर भी काम करेगी, जिसमें प्रिंट तभी ही निकलेगा जब वाहन ओवरलोड होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *