Sun. Nov 24th, 2024

बागेश्वर … कांग्रेस : दावेदार खुद ही फैला रहे अपने नाम वाली फर्जी सूचियां, जिला अध्यक्ष नाराज

बागेश्वर। कांग्रेस की ओर से अभी तक प्रदेश में एक भी टिकट जारी नहीं किया गया है, उधर पार्टी की स्क्रीनिंग कमेटी दावेदारों के नाम फाइनल करने के लिए माथा पच्ची कर रही है। इधर पार्टी के दावेदारों ने अपनी अपनी सूचियां तैयार करके उन्हें वायरल भी दिया है।

वे अपने अपने व्हाट्अप ग्रुपों में इन सूचियों को वायरल कर रहे हैं। इस पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष ने नाराजगी भ्ज्ञी व्यक्त की है। उनका कहना है कि इस बात को लेकर उन्होंने कांग्रेसी नेताओं को चेता दिया है कि ऐसी अनुशासनहीनता उन्हें महंगी पड़ सकती है।

दरअसल कांग्रेसके दावेदार और उनके समर्थक स्वयं ही ऐसी सूचियों को प्रसारित करने में लगे हैं। एक सूची में बागेश्वर से रणजीत दास का नाम फाइनल हुआ बताया गया। इसके कुछ देर बाद बिल्कुल उससे मिलती जुलती दूसरी सूची भी व्हाट्सअप ग्रुपों में शेयर होने लगी जिसमें बागेश्वर से बालकृष्ण का नाम फाइनल होने का दावा किया गया। इससे लोगों में कन्फ्यूजन पैदा हो गया।

हमने इस मामले में कांग्रेस के जिला अध्यक्ष लोकमणि पाठक से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि उन्हें भी व्हाट्सअप ग्रुपों में ऐसी तस्वीरें दिखाई पड़ीं। अब उन्होंने दावेदारों को चेता दिया है कि यदि उन्होंने इन फर्जी सुचियों को इधर उधर फैलाया या फैलवाया तो उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed