राजस्थान में 3.49 लाख बच्चों ने लगवाई वैक्सीन:जयपुर में सबसे ज्यादा 22 हजार डोज लगी, सीकर सबसे फिसड्डी रहा
जयपुर पूरे देश में सोमवार को 15 से 18 साल तक की एजग्रुप के बच्चों का वैक्सीनेशन शुरू हुआ, जिसमें पहले दिन राजस्थान में 3.39 लाख बच्चों ने वैक्सीन लगवाई। जयपुर जिला आज बच्चों के वैक्सीनेशन में सबसे आगे रहा जहां 22 हजार 31 बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। हेल्थ मिनीस्टर परसादी लाल मीणा ने बताया कि राज्य में 4162 सेंटर्स पर बच्चों का वैक्सीनेशन किया। पूरे राज्य में पहले दिन 3 लाख 49 हजार बच्चों को वैक्सीन लगाई गई। उन्होंने बताया, वैक्सीनेशन सेंटर के अलावा अब हमने सभी सीएमएचओ को निजी व सरकारी स्कूलों, हॉस्टल प्रशासन से भी बात कर कैंप लगाने के निर्देश दिए हैं।
मेडिकल हेल्थ डिपार्टमेंट के प्रिंसीपल सेक्रेट्री वैभव गालरिया ने बताया कि भारत सरकार ने प्रदेश के 15 से 18 आयु वर्ग के 46 लाख बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य दिया है, जबकि राज्य सरकार के लक्षित समूह के अनुसार इस आयु वर्ग के लाभार्थियों की संख्या लगभग 53.15 लाख है। उन्होंने बताया कि पहले दिन के टीकाकरण को देखते हुए लग रहा है कि जल्द ही हम लक्षित समूह का टीकाकरण कर लेंगे।
सीकर में सबसे कम वैक्सीन लगी
राजस्थान के 33 जिलों की रिपोर्ट देखें तो आज सबसे कम सीकर जिले में 366 बच्चों को ही वैक्सीन लगी। सीकर ही एकमात्र ऐसा जिला है जहां 1 हजार से कम बच्चों को वैक्सीन की डोज लगी। वहीं सबसे ज्यादा वैक्सीन जयपुर जिले में लगी है। जयपुर के बाद दूसरा नंबर नागौर का है, जहां 21 हजार से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन लगी है। इसके अलावा जोधपुर और पाली ऐसे जिले रहे जहां आज 20 हजार से ज्यादा बच्चों को वैक्सीन की डोज लगाई गई।