सुविधा:बारां में बायो सीएनजी एंड ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर की यूनिट होगी स्थापित
बारां जिले में इंवेस्टर्स समिट जिला मुख्यालय पर आगामी 11 जनवरी को होगी और इस संबंध में कई इंवेस्टर्स की ओर से जिले में उद्यम की संभावनाओं के तहत एमओयू करने के संबंध में रीको के माध्यम से जिला प्रशासन से संपर्क स्थापित किया है। इसी क्रम में जिले में बायो सीएनजी एंड ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर यूनिट के संबंध में जिले के उद्यमियों की ओर से प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं।
रीको के राकेश माथुर ने बताया कि जिले के उद्यमियों की ओर से ही बायो सीएनजी गेस एंड ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर की 5 यूनिट स्थापित करने के लिए प्रस्ताव प्रस्तुत किए हैं। इनमें से कुछ के साथ इन्वेस्टर्स समिट में एमओयू भी किए जाएंगे। उक्त प्रत्येक यूनिट पर लगभग 55 करोड़ की राशि का इंवेस्टमेंट किया जाएगा और क्षेत्र के कई लोगों को रोजगार भी मिलेगा।रीको के राकेश माथुर ने बताया कि जिले में 11 जनवरी को प्रस्तावित प्रस्तावित इंवेस्टर्स समिट के संबंध में होर्डिंग्स आदि के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।