एशेज सीरीज: चौथे टेस्ट मैच में बारिश ने बिगाड़ा खेल, पहले दिन फेंके गए 46.5 ओवर
एशेज सीरीज का चौथा मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जा रहा है। इस मैच के पहले दिन यानी बुधवार 5 जनवरी को बारिश ने जमकर आंख-मिचौली की। सिडनी टेस्ट मैच के पहले दिन 46.5 ओवर का ही खेल हो सका। दूसरे सत्र में आई बारिश ने मैच का मजा किरकिरा कर दिया। उम्मीद थी कि फैंस को ज्यादा ओवर देखने को मिलेंगे, लेकिन पहले दिन करीब आधे ओवर ही फेंके जा सके।
इस मैच में आस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने टास जीतकर बल्लेबाजी चुनी और टीम ने 46.5 ओवर में 3 विकेट खोकर 126 रन बनाए। आस्ट्रेलिया के लिए 38 रन मार्कस हैरिस ने बनाए, जबकि 30 रन बनाकर डेविड वार्नर आउट हुए। 28 रन की पारी मार्नस लाबुशाने ने खेली। इंग्लैंड के लिए जेम्स एंडरसन, स्टुअर्ट ब्राड और मार्क वुड ने एक-एक विकेट अपने नाम किया। ब्राड ने वार्नर, एंडरसन ने हैरिस और वुड ने लाबुशाने का विकेट लिया।
वहीं, पहले दिन के खेल के बाद स्टीव स्मिथ 6 और उस्मान ख्वाजा 4 रन बनाकर नाबाद हैं। मैच का दूसरा और तीसरा दिन नतीजे को देखते हुए अहम होने वाला है। इस मैच में आस्ट्रेलिया की टीम को एक बदलाव करना पड़ा था, क्योंकि ट्रेविस हेड कोरोना संक्रमित पाए गए थे। ऐसे में उस्मान ख्वाजा को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। वहीं, इंग्लैंड की टीम ने इस मुकाबले के लिए कोई बदलाव नहीं किया। इंग्लैंड ये सीरीज 3-0 से हार चुका है।