Sun. Nov 24th, 2024

दो मेडिकल स्टोर पर छापा, एक सील

कलियर: औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने मंगलवार को दो मेडिकल स्टोर पर छापे मारे। इनमें एक मेडिकल स्टोर बिना नाम के संचालित था, जिसे टीम ने सील कर दिया। वहां से दो दवा के सैंपल भी लिए गए। इसके अलावा एक मेडिकल स्टोर पर भारी अनियमितताएं मिली हैं। टीम ने इस मेडिकल स्टोर को बंद कराकर दवा के क्रय विक्रय का ब्योरा मांगा है। दो दिन के भीतर मेडिकल स्टोर स्वामी को यह ब्योरा देना होगा। दो दवा के इस मेडिकल स्टोर से भी सैंपल लिए गए। कुछ दवा को कब्जे में लिया गया है। विभागीय टीम की इस कार्रवाई से मेडिकल स्टोर संचालकों में हड़कंप की स्थिति रही। जिसके चलते अधिकांश मेडिकल स्टोर बंद हो गए।

औषधि नियंत्रण विभाग की टीम मंगलवार को औषधि निरीक्षक मानवेंद्र सिंह राणा के नेतृत्व में साबरी सिमरन मेडिकल स्टोर पर पहुंची। यहां पर कुछ प्रतिबंधित दवा मिली। इन दवा के क्रय विक्रय का ब्योरा मेडिकल स्टोर संचालक से मांगा गया, लेकिन वह ब्योरा नहीं दे पाया। टीम ने यहां से कुछ दवा भी जब्त की। इनमें दो दवा के सैंपल जांच के लिए लैब भेजे जा रहे हैं। मेडिकल स्टोर संचालक को दो दिन का समय दिया गया है। यदि वह दवा का क्रय विक्रय नहीं दिखा पाता है, तो विभाग उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई करेगा। मेडिकल स्टोर को बंद करा दिया गया है। टीम ने इसी मेडिकल स्टोर के समीप स्थित एक अन्य मेडिकल स्टोर पर भी छापा मारा है। ड्रग इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह राणा ने बताया कि मेडिकल स्टोर पर कोई नाम नहीं था। उसके पंजीकरण संबंधित दस्तावेज मांगे गए। लेकिन मेडिकल स्टोर संचालक कुछ भी नहीं दिखा पाया। यही नहीं मेडिकल स्टोर से खुली सीरींज आदि मिली है, जिससे आशंका है कि मेडिकल स्टोर पर क्लीनिक का भी काम हो रहा था। मेडिकल स्टोर पर कुछ संदिग्ध दवा मिली है। उनकी जांच कराई जा रही है। दो दवा के सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। ड्रग इंस्पेक्टर ने बताया कि मेडिकल स्टोर को सील करा दिया गया है। दो दिन का समय मेडिकल स्टोर संचालक को दिया गया है। यदि वह इस दौरान दस्तावेज नहीं दिखा पाता है तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed