पशुओं के अवशेष और खून मिलने से रोष, पुलिस की तत्परता से मामला शांत
मेरठ। खरखौदा कस्बे के खंदावली गेट के पास एक खेत में सुबह पशुओं के अवशेष और खून मिलने की सूचना पुलिस को दी गई। ग्रामीणों ने यहां गोकशी की आशंका जताई और आरोप लगाया कि पुलिस ने बिना जांच कराए ही अवशेष मिट्टी में दबा दिए हैं।
मौहल्ला रास निवासी पवन त्यागी के खेत में सुबह को कुछ आवारा कुत्ते पशुओं के अवशेषों को नोचते मिले। यहां काफी खून भी था। ग्रामीणों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने यहां पहुंचकर पूरी जांच कराए बिना पशु अवशेष मिट्टी में दबा दिए। आशंका जताई कि गोकशी की घटना छिपाने के लिए खाल, सिर और अन्य अंग गायब कर दिए गए हैं। यह भी चर्चा रही कि कुछ लोगों ने सोमवार रात क्षेत्र के गांव चंद्रपुरा निवासी विक्रम की एक भैंस चोरी हुई थी। चोरी की भैंस को काटा गया है। उधर, थाना पुलिस का कहना है कि अभी जांच जारी है।