मंत्री ने किया योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास
उच्च शिक्षा, सहकारिता, आपदा प्रबंधन एवं पुनर्वास, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने विकास खंड खिर्सू के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण किया।
मंगलवार को कैबिनेट मंत्री व क्षेत्रीय विधायक डॉ. रावत ने बासा द्वितीय (पारंपरिक शैली में बना पर्यटन केंद्र), खिर्सू खेल स्टेडियम और जीआईसी श्रीनगर व प्राथमिक विद्यालय रेवड़ी में मरम्मत कार्य का लोकार्पण किया। इन योजनाओं में लगभग 3 करोड़ 34 लाख खर्च हुए हैं। साथ ही रामपुर-गवाणा मोटर मार्ग से पोखरी तक मोटर मार्ग, सिंगोरी-कठुली से गोडखियाखाल मोटर मार्ग, खंडाह-ढामकेश्वर कठुली मोटर मार्ग से देवसाल तक मोटर मार्ग निर्माण, खिर्सू ब्लॉक मुख्यालय तक सड़क सुधारीकरण, पंचमनगर से खिर्सू तक मोटर मार्ग सहित बुघाणी, चमराड़ा, भैंसकोट, सुरालगांव, कोटी, मसूड़ व भटोली के लिए पंचायत भवन निर्माण का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने राज्य योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत ग्वाड़ व भंगराणा में यात्री शेड का शिलान्यास भी किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संपत रावत, जिला मीडिया प्रभारी गणेश भट्ट, नगर मंडल अध्यक्ष गिरीश पैन्यूली, खिर्सू मंडल अध्यक्ष रमेश मंद्रवाल व अनूप बहुगुणा आदि मौजूद रहे।