मकराना में 2800 पट्टे दिए:प्रशासन शहरों के संग अभियान में रिकॉर्ड 2800 भूमि पट्टे जारी
नागौर प्रशासन शहरों के संग अभियान में मकराना में अब तक रिकॉर्ड 2800 भूमि पट्टे जारी कर दिए गए हैं। इनमें स्टेट ग्रान्ट, आवासीय, मिश्रित, वाणिज्यक, संस्थानिक व औद्योगिक पट्टे शामिल है। अब भी परिषद् ने कुल 10 हजार पट्टे बनाने का लक्ष्य पूरा करने का निश्चय कर रखा है जिसके लिए बकायदा टारगेट लेकर काम किया जा रहा है। हालात यह है कि सभापति समरीन भाटी व उप सभापति अब्दुल सलाम भाटी विभिन्न वार्डों में संबन्धित वार्ड पार्षद के साथ जाकर लोगों से शिविर में पट्टा बनाने के लिए समझाइश कर रहे हैं।
उन्हें रहवासी व वाणिज्यक उपयोग में ली जा रही जमीन का पट्टा बनाने के बाद के लाभ अवगत करवाए जा रहे हैं। उप सभापति भाटी ने बताया कि अब भी शहर में अनेक लोग पुराने ढर्रें के अनुसार पूर्वजों की जमीन में घर बनाकर रह रहे हैं परंतु उन्होंने सरकार के नियमों के अनुसार जमीन का इंद्राज नगर परिषद में नहीं करवाया है।