Sat. Nov 23rd, 2024

मुख्य शिविर में छूटे कार्य को करवा सकेंगे:प्रशासन गांवों के संग अभियान फॉलोअप शिविर आज से

चूरू प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालयों पर फॉलोअप शिविरों का आगाज बुधवार से होगा। शिविर में राजस्व, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, ऊर्जा विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग, आयोजना विभाग, सार्वजनिक निर्माण विभाग, सहकारिता विभाग, कॉपरेटिव डेयरी फैडरेशन व रोडवेज सहित 11 विभागों द्वारा आमजन के कार्य किए जाएंगे।

कलेक्टर सांवरमल वर्मा ने बताया कि बुधवार को भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय ददरेवा पर लीलकी, महलाना, सेऊवा, मानपुरा, खुड्डी व ददरेवा ग्राम पंचायतों में लिए शिविर होगा। इसी प्रकार सरदारशहर भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय पर भोजरासर, जीवणदेसर, मेहरासर चाचेरा ग्राम पंचायतों के लिए, रतननगर भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय पर थैलासर, श्योपुरा, खासोली ग्राम पंचायतों के लिए, मेलूसर भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय पर मेलूसर, भानूदा, हामूसर, पाबूसर, गोगासर व कांगड़ ग्राम पंचायतों के लिए, सालासर भू अभिलेख निरीक्षक वृत्त मुख्यालय पर सालासर, शोभासर, गुडावडी, मुरड़ाकिया ग्राम पंचायतों के लिए शिविर लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *