Mon. Nov 25th, 2024

कृषि महाविद्यालय झिलाई के विद्यार्थी शैक्षिक भ्रमण के लिए रवाना

टोंक कृषि महाविद्यालय झिलाई के प्रथम वर्ष के छात्रों का एक दिवसीय शैक्षिक भ्रमण अविकानगर मालपुरा के लिए रवाना हुआ। कृषि छात्रों के दल के वाहन को अधिष्ठाता रामपाल जाट ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने बताया कि केन्द्रीय भेंड एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर तथा कृषि अनुसंधान उप केन्द्र डिगगी में विद्यार्थी आधुनिक कृषि व पशु पालन की प्रदर्शनियां, कृषक वैज्ञानिक संगोष्ठी, संस्थान भ्रमण व निर्मित ऊन उत्पाद, भेंड, बकरी व खरगोश की उन्नत नस्लों सहित विभिन्न तकनीकी ज्ञान प्राप्त करेगें। भ्रमण में उन्हीं विद्यार्थियों को शामिल किया गया जिन्होंने कोविड प्रथम डोज लगवा ली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *