दूसरे टेस्ट में भारत की जीत में विलेन बने डीन एल्गर ने अपनी पारी से यह दमदार रिकार्ड अपने नाम किया
जोहानसबर्ग टेस्ट मैच में भारतीय टीम और जीत के बीच प्रोटियाज कप्तान डीन एल्गर खड़े नजर आए और टीम इंडिया की जीत में सबसे बड़े विलेन साबित हुए। डीन एल्गर ने अपनी पारी से ना सिर्फ अपनी टीम को जीत दिलाई बल्कि भारत की टेस्ट सीरीज में जीत की उम्मीदों पर भी पानी फेर दिया। इस मैदान पर भारत ने अब तक कोई भी टेस्ट नहीं गंवाया था, लेकिन केएल राहुल की कप्तानी में भारत का पिछला 29 साल का रिकार्ड ध्वस्त हो गया और ये सबकुछ सिर्फ और सिर्फ डीन एल्गर की शानदार पारी की वजह से हुआ। एल्गर ने अपनी इस पारी के दम पर एक बेहद शानदार रिकार्ड भी अपने नाम किया।
डीन एल्गर ने तोड़ा केप्लर वेसेल्स 30 साल पुराना रिकार्ड
भारत के खिलाफ टेस्ट क्रिकेट की चौथी पारी में बतौर साउथ अफ्रीकी कप्तान डीन एल्गर अब सबसे बड़ी पारी खेलने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। इससे पहले ये रिकार्ड केप्लर वेसल्स के नाम पर दर्ज था जिन्होंने साल 1992 में यानी 30 साल पहले भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में बतौर कप्तान प्रोटियाज टीम की तरफ से नाबाद 95 रन की पारी खेली थी। अब एल्गर ने नाबाद 96 रन की पारी खेलते हुए वेसल्स का रिकार्ड तोड़ दिया और इस मामले में पहले स्थान पर आ गए।
भारत के खिलाफ टेस्ट की चौथी पारी मे बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलने वाले साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज-
96* – डीन एल्गर (2022)
95* – केप्लर वेसल्स (1992)
77 – डीन एल्गर (2021)
55 – ग्रीम स्मिथ (2007)
डीन एल्गर की मैच जिताऊ पारी
वैसे अगर वर्ल्ड क्रिकेट की बात करें तो भारत के खिलाफ टेस्ट मैच की चौथी पारी में बतौर कप्तान सबसे बड़ी पारी खेलकर अपनी टीम को मैच जिताने के मामले में विव रिचर्ड्स पहले स्थान पर हैं जिन्होंने 1987 में नाबाद 102 रन की पारी खेली थी। वहीं 1998 में मार्क टेलर ने नाबाद 102 रन की पारी खेली थी और वो दूसरे नंबर पर हैं जबकि साल 2022 में नाबाद 96 रन की पारी खेलने वाले डीन एल्गर तीसरे स्थान पर आ गए
टेस्ट की चौथी पारी में भारत के खिलाफ सबसे बड़ी पारी खेलने वाले कप्तान-
109* – विव रिचर्ड्स (1987)
102* – मार्क टेलर (1998)
96* – डीन एल्गर (2022)
आपको बता दें कि जोहानसबर्ग टेस्ट मैच में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 240 रन का लक्ष्य मिला था और कप्तान डीन एल्गर की नाबाद 96 रन की पारी के दम पर इस टीम ने भारत को 7 विकेट से हराने में सफलता हासिल की और तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली। डीन एल्गर को उनकी शानदार पारी के लिए प्लेयर आफ द मैच भी चुना गया।