एशेज : कम नहीं हो रही इंग्लैंड की परेशानी, दो स्टार खिलाड़ी हुए चोटिल, फील्डिंग करने नहीं उतरे
आस्ट्रेलिया में खेली जा रही एशेज सीरीज में जो रूट की कप्तानी वाली इंग्लैंड टीम के लिए परेशानी कम होती नहीं दिख रही है। टीम पांच मैचों की सीरीज पहले ही 3-0 से हार गई है। इस बीच चौथा टेस्ट मैच सिडनी में खेला जा रहा और चोट के कारण जोश बटलर और जानी बेयरस्टो चौथे टेस्ट के चौथे दिन फील्डिंग करने के लिए मैदान पर नहीं उतरे। दोनों को उंगुली में चोट लगी है और दोनोंं ही विकेटकीपर हैं। इनकी गैरमौजूदगी में ओली पोप विकेटकीपिंग का जिम्मा संभाल रहे हैं
पोप प्लेइंग इलेवन में अपना स्थान बेयरस्टो के कारण गंवा बैठे हैं। सिडनी टेस्ट में जब इंग्लैंड की टीम शनिवार को मैदान में उतरी, तो वह सबस्ट्यूट फील्डर के तौर विकेटकीपिंग करते नजर आए। मैच में पहले बाएं हाथ की तर्जनी उंगली (Index Finger) में लगी चोट के कारण बटलर फील्ड पर नहीं आए।इंग्लैंड की पहली पारी में शतक बनाने के दौरान बैकअप विकेटकीपर बेयरस्टो के अंगूठे में चोट लग गई।
इंग्लैंड टीम प्रबंधन ने एक संक्षिप्त बयान में कहा कि बटलर और बेयरस्टो दोनों को मेडिकल स्कैन के लिए भेजा गया है और टेस्ट मैच के अंत में टेस्ट मैच के अंत में कोई फैसला लिया जाएगा। बेयरस्टो के अंगूठे में शुक्रवार को पैट कमिंस की गेंद लगी। अपनी पारी को फिर से शुरू करने से पहले उन्होंने मैदान पर उपचार कराया, लेकिन बल्ला पकड़ने में उन्हें परेशानी हो रही थी।
बेयरस्टो ने शनिवार को अपनी पारी फिर से शुरू की और अंततः 113 रन पर आउट हो गए। जब आस्ट्रेलिया बल्लेबाजी करने उतरा, तो क्रेग ओवरटन ने उनकी जगह फील्डिंग करने उतरे। इंग्लैंड ने होबार्ट में पांचवें एशेज टेस्ट से पहले सीमित ओवरों के विशेषज्ञ विकेटकीपर सैम बिलिंग्स को बेयरस्टो और बटलर के कवर के रूप में टीम में शामिल किया है। बिलिंग्स फिलहाल आस्ट्रेलिया के बिग बैश टूर्नामेंट में सिडनी थंडर के लिए खेल रहे हैं।