Tue. Apr 29th, 2025

पत्रकारों ने जिला सूचनाधिकारी को विदाई

बागेश्वर। जिला सूचनाधिकारी (डीआईओ) रति लाल साह का रुद्रप्रयाग स्थानांतरण हुआ है। शुक्रवार को मीडिया कर्मियों ने उन्हें भावभीनी विदाई दी। उनके कार्यकाल में पत्रकारों को मिले सहयोग की सराहना की।

जिला सूचना कार्यालय में हुए विदाई समारोह में नेशनल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के संरक्षण केशव भट्ट, जिलाध्यक्ष जगदीश उपाध्याय, वरिष्ठ पत्रकार घनश्याम जोशी, सुरेश पांडेय ने साह के कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि उनका मीडिया कर्मियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार रहा। मीडिया कर्मियों ने उनको प्रतीक चिन्ह देकर और शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। विदाई समारोह में दीपक पाठक, लता प्रसाद, मनोज कुमार आदि मौजूद थे। उधर, प्रेस क्लब में चंदन परिहार, हिमांशु गढ़िया, जुगल कांडपाल, गोविंद मेहता आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *