डोईवाला अस्पताल में ऑक्सीजन प्लांट के लिए निर्माण शुरू
कोविड के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन के दस्तक देते ही व्यवस्थाओं को भी मजबूत बनाने की दिशा में काम होने लगे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डोईवाला में ऑक्सीजन प्लांट लगाने के लिए काम शुरू किया जा चुका है। कोरोना की दूसरी लहर में सबसे अधिक जरूरत ऑक्सीजन की हुई थी। इसको देखते हुए सीएचसी में ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस भंडारी ने बताया कि अस्पताल में 150 लीटर प्रति मिनट से ऑक्सीजन तैयार करने वाले प्लांट को स्थापित करने के लिए निर्माण शुरू हो चुका है। ऑक्सीजन प्लांट से अस्पताल के सभी 30 बेडों तक सुचारु ऑक्सीजन पहुंचाने की व्यवस्था बनाई गई है। कहा कि शीघ्र ऑक्सीजन प्लांट तैयार करने के लिए काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कोविड के मामले आने पर अस्पताल में सभी व्यवस्थाओं को पुख्ता रखा जा रहा है। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि मास्क, सैनिटाइजर, दवाइयां और ऑक्सीजन आदि पर्याप्त मात्रा में है। सैंपलिंग को भी तेजी से बढ़ाया जा रहा है। बताया कि अभी क्षेत्र में अधिक मामले नहीं आ रहे हैं।