Sun. Nov 24th, 2024

राजकीय अस्पताल प्रशासन को 54 लाख रुपए की सामग्री:विधायक कोटे से अस्पताल में 54 लाख रु. के उपकरण व ऑक्सीजन सिलेंडर दिए

चूरू विधायक अभिनेष महर्षि ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए राजकीय अस्पताल प्रशासन को 54 लाख रुपए की सामग्री दी। विधायक ने कहा कि डी टाइप के ऑक्सीजन सिलेंडर, कंसन्ट्रेटर मशीन एवं ऑफिस के लिए फर्नीचर दिया है। इस दौरान अस्पताल प्रशासन की मांग पर विधायक महर्षि ने आंखों के ऑपरेशन में काम आने वाली आवश्यक मशीन, डी फ्रीज रखने के लिए मोर्चरी कक्ष निर्माण के लिए साढ़े पांच लाख रुपए तथा सीबीसी मशीन के लिए पांच लाख रुपए विधायक कोटे से देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध हो, इसके लिए धन की कमी नहीं आने दी जाएगी। इस मौके पर डिप्टी सीएमएचओ डॉ. देवकरण गुरावा, बीसीएमओ डॉ. मनीष तिवाड़ी, पीएमओ डॉ. राजेंद्र गौड़, वैक्सीनेशन प्रभारी डॉ. महेंद्र घोड़ेला, पीएमओ कार्यालय के किशनलाल शर्मा अादि माैजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed