सभापति-आयुक्त ने लिया जायजा:सुजानगढ़ शहर में होंगे 1.12 करोड़ रु. के काम
सुजानगढ़ शहर के विभिन्न वार्डों में छोटी-छोटी समस्याओं से हो रही परेशानियों से निपटने के लिए नगरपरिषद की ओर से एक करोड़ 12 लाख रुपए से ज्यादा के विकास कार्य होंगे। टेंडर प्रक्रिया पूरी कर दी गई है। एक दो दिन में वर्क ऑर्डर जारी कर काम शुरू होंगे। नगरपरिषद का दावा है कि इसी जनवरी माह में ये काम भी पूरे हो जाएंगे। रविवार को नगरपरिषद सभापति निलोफर गौरी व आयुक्त सोहनलाल नायक ने शहर के अनेक हिस्सों का जायजा लिया। नया बास स्थित श्मशान भवन के आगे हो रहे कीचड़ से बढ़ रही समस्या पर सभापति-आयुक्त ने तुरंत प्रभाव से नगरपरिषद टीम को मौके पर बुलाकर काम शुरू करवाया। सभापति ने बताया कि यहां अब सड़क बनाई जाएगी, ताकि शव यात्रा आने में किसी तरह की परेशानी न हो। साथ ही आयुक्त ने श्मशान घाट के पीछे हो रहे अतिक्रमण को खुलवाने के लिए भी रास्ते खुलवाकर सड़क बनाना तय किया। मोहल्ले के लोगों से कहा कि वे रास्ते में पड़े सामान को हटवा लें, ताकि किसी तरह का व्यवधान न हो। दो सड़कों का आवागमन सीधा व सरल करने के लिए मौके पर ही सभी को पाबंद किया गया कि जनहित की समस्या को देखते हुए वे रास्ते खोल दो। आचार्य महाश्रमण के जनवरी माह में आगमन को लेकर भी तेरापंथ सभा भवन के आस-पास की लोकेशन देखकर सड़क, नाला-क्रोस आदि का निर्माण शुरू करवाने के लिए कहा। इस दौरान मो. इदरीश गौरी, सौरभ पीपलवा, हितेष जाखड़ व उषा बगड़ा भी उनके साथ थे। सभापति निलोफर गौरी ने बताया कि वार्ड 12 में 18 नंबर बिजली पावर हाउस के सामने नगरपरिषद की खाली भूमि पर चारदीवारी निर्माण कार्य, वार्ड 27 के दानजी बुगालिया की दुकान से तेरापंथ भवन के तिराहे व ट्रांसफार्मर, शास्त्री प्याऊ रोड से तेरापंथ भवन तक सीसी रोड व नाली निर्माण कार्य, वार्ड 57 सलीम कयाल के घर से रब्बानी भुट्टो तक व यासीन गोपालपुरिया से मोहन दर्जी के घर तक डब्ल्यूएमएम कार्य होंगे। वार्ड 44 में विभिन्न स्थानों पर सीसी रोड, वार्ड नौ में नाली व क्रॉस निर्माण कार्य, जिसमें चतरु कुमार के पास चक्की से जीतू काजी के घर तक, बोदू खां के घर से मकसूद ठेकेदार के घर वाली गली तक, वार्ड 55, 59, 47, 45, 36, 37, 40, 30, 43, 35, 22, 26, 48, 44, 41, 33, 23 में विभिन्न स्थानों पर नाली व क्रॉस निर्माण के काम होंगे। मांडेता स्कूल के सामने चारीदीवारी निर्माण कार्य व टावर वाली गली व रामूजी कुल्फी वाले की गली में सीसी रोड निर्माण कार्य, खेमाराम ढुकिया की गली में नाली निर्माण वार्ड दो में होंगे। शिवशंकर के घर के सामने प्रगति नगर में सीसी रोड निर्माण कार्य व कुतबुल मदार मस्जिद से एनएच 65 तक इंटरलॉक ब्लॉक रोड व वार्ड आठ में कई स्थानों पर सीसी रोड कार्य होंगे। अतिक्रमियों को नहीं बख्शेंगे, कई प्लान पर कर रहे काम: सभापति व आयुक्त ने बताया कि शहर के बाजारों सहित वार्डों में हो रहे अतिक्रमण को लेकर लगातार शिकायतें आ रही है। अब किसी भी अतिक्रमी को नहीं बख्शा जाएगा। साथ ही शहर में सड़क-नालियों को लेकर कई प्रोजेक्ट और बनाए जा रहे है। जल्द टैंडर कर काम शुरू किए जाएंगे। सीवरेज की टूटी सड़कों को लेकर भी पाबंद किया गया है, कि वे जल्द काम शुरू करें।