एटीपी कप 2022: एलियासिमे-शापोवालोव ने कनाडा को पहली बार बनाया चैंपियन, खिताबी मुकाबले में स्पेन को हराया
फेलिक्स ऑगर एलियासिमे और डेनिस शापोवालोव की शानदार प्रदर्शन के दम पर कनाडा ने पहली बार एटीपी कप का खिताब अपने नाम कर लिया है। मेलबर्न में रविवार को खेले गए खिताबी मुकाबले में कनाडा ने स्पेन के खिलाफ 2-0 से शानदार जीत हासिल की।
दिन के पहले मुकाबले में सबसे पहले डेनिस शापोवालोव ने पाब्लो करेनो बुस्टा को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से हराकर कनाडा को बढ़त दिलाई। इसके बाद निर्णायक मुकाबले में फेलिक्स ऑगर एलियासिमे ने स्पेनिश स्टार रोबर्टो बतिस्ता अगुट को पटखनी दी और अपनी टीम को उसका पहला खिताब दिलाने में सफल रहे। कनाडा के स्टार और दुनिया के 11वें नंबर के खिलाड़ी फेलिक्स ऑगर ने 19वीं रैंक वाले रोबर्टो बतिस्ता को कड़े मुकाबले में सीधे सेटों में 7-6 (7/3), 6-3 से हराया।
इससे पहले शनिवार को युगल मुकाबले में फेलिक्स-शापोवालोव की जोड़ी ने दानिल मेदवेदेव और रोमन सफीयुलिन को 4-6 7-5 10-7 से शिकस्त दी जिससे कनाडा ने रूस पर 2-1 की जीत के साथ पहली बार एटीपी कप फाइनल में प्रवेश किया। शापोवालोव ने शुरुआती एकल जीतकर कनाडा को अच्छी शुरुआत कराई लेकिन मेदवेदेव ने ऑगर एलियासिमे को हराकर बराबरी दिलाई।
कनाडा की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी और उसे ग्रुप स्टेज में अमेरिका के हाथों हार का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद टीम ने जोरदार वापसी की और ज्वेरेव वाली जर्मनी और ब्रिटेन को हराया।
एटीपी कप के पहले सीजन का खिताब सबसे पहले नोवाक जोकोविच की अगुवाई वाली सर्बिया ने 2020 में जीता था। उस वक्त राफेल नडाल के नेतृत्व वाली स्पेन की टीम दूसरे स्थान पर रही थी। वहीं पिछले साल यानी टूर्नामेंट का दूसरा सीजन डानिल मेदवेदेव वाली रूस ने जीता था।