जिला अस्पताल में 120 बेडों में मरीजों को मिलेगी ऑक्सीजन की सुविधा

पिथौरागढ़। जिला अस्पताल के 120 बेडों पर ऑक्सीजन की आपूर्ति मिलेगी जबकि अभी 86 बेडों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति होती है। शेष 34 बेडों को भी सेंट्रल ऑक्सीजन लाइन से जोड़ा जा रहा है। निर्माण पूरा होने के बाद जिले के साथ ही पड़ोसी देश नेपाल से आने वाले मरीजों को भी इसका लाभ मिलेगा।
बीडी पांडे जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का लगातार विस्तार हो रहा है।
अस्पताल के 120 बेडों पर गंभीर मरीजों के लिए सिलिंडर से ऑक्सीजन की आपूर्ति होती थी लेकिन कोरोना की पहली और दूसरी लहर के घातक संक्रमण के बाद 86 बेडों तक पाइप से ऑक्सीजन पहुंचाई गई। अब कोरोना की तीसरी लहर ओमिक्रोन के आने से पहले शेष 34 बेडों में भी ऑक्सीजन की आपूर्ति का काम शनिवार से किया जा रहा है।
अस्पताल में 200 एलपीएम क्षमता के ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट (ओजीपी) से मरीजों के बेडों तक ऑक्सीजन की आपूर्ति मई 2021 में शुरू हो गई थी। इसके बाद जुलाई में 600 एलपीएम क्षमता के ओजीपी का निर्माण शुरू हुआ। पीएमएस डॉ. केसी भट्ट ने बताया कि शेष बेडों को ऑक्सीजन लाइन से जोड़ने का काम एक सप्ताह में काम पूरा कर लिया जाएगा।