डॉन ब्रेडममैन और रिचर्ड्स के खास क्लब में शामलि हुए डेवोन कॉनवे, यह कारनामा करने वाले सिर्फ दूसरे बल्लेबाज
पांच मैच के बाद डॉन ब्रेडमैन का औसत सबसे ज्यादा था। उन्होंने 99.94 के औसत से रन बनाए हैं। वहीं दक्षिण अफ्रीका के रिचर्ड बैरी ने अपने शुरुआती पांच मैचों में 72.57 के औसत से रन बनाए थे। अब कॉन्वे ने 69.22 के औसत से बल्लेबाजी की है।
डेवोन कॉन्वे ने न्यूजीलैंड के लिए अपना पहला मैच खेलने के बाद से लगातार रन बनाए हैं। वो पांच मैच की नौ पारियों में तीन शतक जड़ चुके हैं। इसमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। अपने छोटे से टेस्ट करियर में उन्होंने कुल 623 रन बनाए हैं। टेस्ट के अलावा कॉन्वे टी-20 और वनडे में भी अपनी टीम के लिए मैच जिताऊ पारियां खेल चुके हैं। आने वाले समय में कॉन्वे के ऊपर भी न्यूजीलैंड को जीत दिलाने की जिम्मेदारी रहेगी।
दूसरे टेस्ट में न्यूजीलैंड का खतरनाक पलटवार
बांग्लादेश से पहला टेस्ट हारने के बाद न्यूजीलैंड ने दूसरे टेस्ट में खतरनाक पलटवार किया है। पहले बल्लेबाजी हुए कीवी टीम ने छह विकेट के नुकसान पर 521 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। इसके जवाब में बांग्लादेश पहली पारी में सिर्फ 126 रन बनाकर सिमट गया। न्यूजीलैंड के लिए कप्तान टॉम लाथम ने 252 और कॉन्वे ने 109 रन बनाए। वहीं विकेटकीपर टॉम ब्लंडल ने 57 रन की पारी खेली। वहीं बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा 55 यासिर अली ने बनाए। ट्रेंट बोल्ट ने पांच विकेट अपने नाम किए।