वेट लिफ्टिंग में अल्मोड़ा के जय रावत प्रथम

अल्मोड़ा। हल्द्वानी में आयोजित उत्तराखंड सीनियर ओपन स्ट्रांगमैन चैंपियनशिप-2022 में 93 से 105 किलोभार वर्ग में अल्मोड़ा के जय रावत ने प्रथम स्थान पाया है। इससे पहले भी जय रावत राष्ट्रीय पावर लिफ्टिंग में दो बार पदक जीत चुके हैं। उपलब्धि पर सुयश कांडपाल, संतोष उप्रेती, दिनेश नगरकोटी, राजेंद्र कनवाल, अमित वर्मा, चंद्र शेखर कांडपाल, आकाश गोस्वामी, दीपा बिष्ट, सोनाली मल, शिवांगी जीना, जगदीश आदि ने उन्हें बधाई दी है।