चम्पावत जीआईसी में हुई प्रधानाचार्य की तैनाती

चम्पावत जीआईसी में स्थाई प्रधानाचार्य के रूप में उमेद बिष्ट ने कार्यभार ग्रहण कर लिया है। उमेद सिंह बिष्ट इससे पूर्व हाईस्कूल रमैला में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात थे। कार्यभार ग्रहण करने के दौरान साथी शिक्षकों ने उनका स्वागत किया। इधर प्रधानाचार्य की तैनाती होने पर अभिभावकों ने खुशी जताई है। उनका कहना है कि स्थाई प्रधानाचार्य की तैनाती होने से शैक्षणिक वातावरण में और अधिक सुधार हो सकेगा। इससे पहले शिक्षक मनोज जोशी को प्रभारी प्रधानाचार्य बनाया गया था।