Sat. Nov 23rd, 2024

नरेगा निर्माण कार्य स्थलों का किया निरीक्षण, नदारद श्रमिकों की प्रपत्र में लगाई अनुपस्थिति

करौली तकनीकी सहायक एवं ग्राम रोजगार सहायक द्वारा डिकोली कला ग्राम पंचायत में संचालित नरेगा निर्माण कार्यों स्थलों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया। जिसमें कार्य स्थल पर श्रमिकों की उपस्थिति ली गई जिसमें नदारद श्रमिकों की अनुपस्थिति लगाई गई है। तकनीकी सहायक लोकेश शर्मा एवं ग्राम रोजगार सहायक मोहन सिंह जाट ने जानकारी देते हुए बताया कि सोमवार को डिकोली कला ग्राम ग्राम पंचायत में संचालित नरेगा निर्माण कार्य स्थलों का मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया गया।

जिसमें तलाई निर्माण एवं मरम्मत कार्य थूमा घाटी के पास जहां पर 70 श्रमिकों की मास्टर चल रही है जिस पर 60 श्रमिक उपस्थित पाए गए, तलाई खुदाई थूमा कार्यस्थल पर 70 श्रमिकों की मस्टर रोल संचालित है जहां पर 58 श्रमिक कार्यस्थल पर श्रम करते हुए मिले, तलाई खुदाई एवं मरम्मत कार्य थूमा इस पर 70 श्रमिकों की मस्टर संचालन कर मस्टर रोल चलाई जा रही है चल रही है जहां पर 55 श्रमिक उपस्थित पाए गए, तलाई खुदाई थूमा डोंगरी के पास जटवाड़ी मरम्मत एवं खुदाई कार्य जहां 70 श्रमिकों की मास्टर जारी की गई है वहां पर 42 मजदूर उपस्थित मिले, वहीं दूसरी ओर तलाई खुदाई एवं मरम्मत कार्य गुर्जर बस्ती जटवाड़ी के पास जहां पर 70 श्रमिकों की मस्टर रोल जारी है बहा 64 श्रमिक कार्यस्थल पर श्रम करते पाए गए नरेगा कार्य स्थलों के निरीक्षण के दौरान सभी कार्य स्थलों पर श्रमिकों की प्रपत्र में उपस्थिति ली गई जिसमें नदारद पाए गए श्रमिकों की अनुपस्थिति दर्शा कर प्रपत्र को विकास अधिकारी कार्यालय भेजा गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *