Mon. Nov 25th, 2024

निरीक्षण:तीन ई मित्र संचालकों पर पैनल्टी, तीन की सेवा बंद

टोंक ई मित्र कियोस्क पर अनियमितताएं मिलने पर तीन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए पेनल्टी लगाई गई है। कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग के संयुक्त निदेशक देवेन्द्र मााथुर, प्रोग्रामर पवन कुमार महावर, आईटी टीम के सदस्य महावीर साहू, ब्रज मोहन गुर्जर, अनिल महावर, नूतन कुमार मीणा द्वारा उनियारा उपखण्ड के ई-मित्र संचालकों का औचक निरीक्षण किया गया। टीम द्वारा पंचायत समिति अलीगढ़ के ई-मित्र कियोस्क पवन पारीक, सलीमुद्दीन ई-मित्र कियोस्क, शाहरुख ई-मित्र कियोस्क एवं सैनी ई-मित्र कियोस्क पर निरीक्षण के दौरान नियमानुसार रेट लिस्ट व बैनर नहीं था।

साथ ही सेवाओं के लिए तय राशि से अधिक राशि लिया जाना पाया गया। जिससे ई-मित्र कियोस्क धारकों पर पेनल्टी लगाई गई। डीईओआईटी के संयुक्त निदेशक ने बताया कि इसके अतिरिक्त गोडो की झोपडियां में तीन ई-मित्र संचालक सोनू कुशवाह, दीपक कुशवाह एवं विजेंद्र कुशवाह पर रजिस्टर्ड जगह पर ई-मित्र संचालित नहीं होने एवं वित्तीय अनियमितता पाए जाने पर तीनों कियोस्क कि ई-मित्र आईडी बंद कर दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *