Sat. Nov 23rd, 2024

आइपीएल इतिहास के सबसे मंहगे खिलाड़ी ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा, अब इस भूमिका में दिखेंगे

दक्षिण अफ्रीका के आलराउंडर क्रिकेटर क्रिस मौरिस ने मंगलवार को खेल के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की। अब वह कोच की भूमिका में दिखाई देंगे। इस नई भूमिका के लिए उन्होंने उत्साह जताया है। बता दें कि वह आइपीएल इतिहास के अबतक के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं। आइपीएल 2021 में राजस्थान रायल्स ने उन्हें 16.25 करोड़ में खरीदा था। उन्होंने ऐसे वक्त में संन्यास लिया है जब कुछ ही दिनों में दुनिया की सबसे लोकप्रिय फ्रेंचाइजी क्रिकेट लीग का मेगा आक्शन होना है। वह अब दक्षिण अफ्रीका की घरेलू टीम टाइटंस के कोच होंगे।

मौरिस ने इंस्टाग्राम पर रिटयरमेंट की घोषणा करते हुए कहा, ‘आज मैं क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा करता हूं! उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने मेरे सफर में भूमिका निभाई है चाहे वह बड़ी हो या छोटी… यह एक मजेदार सफर रहा है! टाइटंस की कोचिंग की भूमिका को लेकर खुशी हुई।’

दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी बार 2019 में खेले

मौरिस ने दिसंबर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया और 2013 में अपना पहला एकदिवसीय मैच खेला। टेस्ट क्रिकेट में आलराउंडर ने पहला मैच इंग्लैंड के खिलाफ साल 2016 में खेला था। मौरिस ने चार टेस्ट, 42 एकदिवसीय और 23 टी20ई में खेल। दक्षिण अफ्रीका के लिए आखिरी बार 2019 में अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था। यह आस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मैच थे। तब से वह दुनियाभर के फ्रैंचाइजी लीगों में खेल रहे थे।

मौरिस के करियर पर नजर

मौरिस ने 4 टेस्ट, 42 वनडे और 23 टी20 में क्रमश: 173, 468 और 133 रन बनाए हैं, जबकि तीनों प्रारूपों में क्रमश: 12, 48 और 34 विकेट लिए हैं। इसके साथ ही, मौरिस ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), दिल्ली कैपिटल्स (DC), रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रायल्स (RR) के लिए 81 मैचों में खेला, जिसमें 155 की स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाए और 95 विकेट लिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *