खटीमा के विकास को मिला स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज पुरस्कार
खटीमा। नवाचार आइडिया पर पुरस्कृत होने वाले 12 युवाओं में खटीमा का लाल विकास भी शमिल है, जिसने इलेक्ट्रिक कार एवं बाइक का मॉडल तैयार किया है।
बीती सात जनवरी को सरकार की ओर से अलग-अलग क्षेत्रों में कारोबार का नवाचार विचार वाले 12 युवाओं को स्टार्टअप ग्रैंड चैलेंज पुरस्कार से नवाजा गया है, जिन्हें पचास-पचास हजार रुपये नगद राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। उद्योग निदेशालय देहरादून में आयोजित समारोह के उद्योग मंत्री गणेश जोशी ने पुरस्कृत किया। विकास ने अपने प्रोजेक्ट से उन्हें अवगत कराया। बताया कि इसमें चीन का कोई पार्ट नहीं, सब मेड इन इंडिया है।