पीजी कालेज में अभिभावकों को दी टेबलेट खरीद योजना की जानकारी
रानीखेत (अल्मोड़ा)। राजकीय पीजी कॉलेज में शिक्षक अभिभावक संघ समिति की बैठक में अभिभावकों को सरकार की टैबलेट वितरण व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। डॉ. बसंत बल्लभ भट्ट ने अभिभावकों को बताया कि धनराशि प्राप्त होते ही एक हफ्ते के भीतर टैबलेट खरीदना होगा। जीएसटी युक्त बिल कॉलेज में जमा करना होगा। इस मौके पर शिक्षक अभिभावक संघ की नई समिति का गठन भी किया गया। प्राचार्य डा. पुष्पेश पांडेय की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में रेखा सती अध्यक्ष, जया अहमद खान और खीमा देवी को उपाध्यक्ष, डा. पारुल भारद्वाज को सचिव तथा अन्य अभिभावकों को सदस्य बनाया गया। बैठक में डॉ. दीपा पांडे, डॉ. सुमिता गड़कोटी, डॉ. विजय बिष्ट, डॉ. गणेश नेगी आदि थे।