प्रशिक्षण:पांच दिवसीय आईयूसीडी रोपण प्रशिक्षण का शुभारम्भ
आईयूसीडी रोपण के पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ सोमवार को हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएमएचओ डाॅ. दिनेश चंद मीना ने कहा कि परिवार नियोजन में आयूसीडी और पीपीआईयूसीडी की महत्वपूर्ण भूमिका है और आईयूसीडी लम्बी अवधि तक परिवार नियोजन सेवाओं का साधन है। आईयूसीडी सेवाओं की गुणवत्त्ता रोपण पर निर्भर करती है इसलिए प्रशिक्षण में रोपण के सभी घटकों का प्रशिक्षणार्थी जाने और समझें।
उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण की गुणवत्ता पर ही सेवाओं की प्रदायगी निर्भर करती है, सभी प्रशिक्षणार्थी सीखी गई रोपण पद्धति से अपने संस्थाओं पर अधिकाधिक योग्य दंपत्तियों को लाभान्वित करावें। जिलेभर की चिकित्सा संस्थानों की चिकित्सको ने प्रशिक्षण डाॅ. एसपी शर्मा द्वारा प्रदान किया गया। इस दौरान डिप्टी सीएमएचओ डाॅ. सतीश चंद मीना ने पीपीआईसीयूडी और आईयूसीडी के लाभान्वित वर्ग में अंतर स्पष्ट करते हुए प्रगति की अपेक्षा जताई। इसी क्रम में डाॅ. मीना द्वारा गैर संचारी रोगों की पहचान, सर्वे और रिपोर्टिंग के लिए आशाओं की आयोजित बैठक का जायजा लेकर आशाओं के साथ आवश्यक जानकारी साझा की।