Thu. Nov 7th, 2024

लोकार्पण:कृषि विपणन मंत्री मुरारीलाल ने स्कूल में जीर्णोंद्धार कार्य का किया लोकार्पण

दौसा कृषि विपणन राज्य मंत्री मुरारी लाल मीणा ने कहा कि प्रारंभिक स्तर पर ही नींव मजबूत होगी, तो भवन अपने आप ही मजबूत बनेगा। ऐसे में बालकों की प्रारंभिक शिक्षा अच्छी मिलेगी तो उनका भविष्य अपने आप ही उज्ज्वल होगा।राजकीय प्राथमिक विद्यालय मालियान भवन के लिए विधायक कोटे से स्वीकृत 5 लाख के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का लोकार्पण करते हुए कृषि विपणन राज्य मंत्राी मुरारी लाल मीणा ने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा ही शिक्षा की नींव का पत्थर है। उन्होंने कहा कि यदि बालक की प्रारंभिक शिक्षा अच्छी प्रकार से मिल गई तो उसका भविष्य उज्ज्वल होगा।

यही कारण है कि मैंने अपने कार्यकाल में प्राथमिक शिक्षा के भौतिक और शैक्षिक उन्नयन के प्रयास निरंतर प्रयास कर रहा हूं। दौसा में सभी शैक्षिक, तकनीकी, चिकित्सा, अकादमी शिक्षा सहित अनेक नए संस्थान खोले हैं, जिससे दौसा शिक्षा का हब बनने जा रहा है। छात्रों के साथ शिक्षकों का भी मनोबल बढ़े इसके लिए अनेक कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। राज्य मंत्री ने बढ़ते कोरोना प्रकोप पर लोगों के गाइड लाइन की पालना करने की अपील की। इस दौरान पार्षद रामसहाय महावर ने कहा कि क्षेत्र के विकास की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी। संस्था प्रधान अभय कुमार सक्सेना ने शैक्षिक प्रगति पर प्रकाश डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *