विधानसभा चुनाव के लिए होगा 700 वाहनों का अधिग्रहण
चुनाव संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन को करीब 700 वाहनों की दरकार होगी। फिलहाल परिवहन विभाग को 675 वाहनों का अधिग्रहण करना है। बाकी वाहनों को जरूरत और प्रशासन के निर्देशानुसार अधिग्रहीत किया जाएगा।
जिले में दो विधानसभाओं के 376 मतदान केंद्रों पर वोटिंग होगी। मतदान संपन्न कराने के लिए जिला मुख्यालय से इन केंद्रों में पोलिंग पार्टियों को वाहनों की मदद से भेजा जाएगा। परिवहन कार्यालय के अनुसार प्रशासन ने 600 मैक्सी, 30 ट्रैवलर और 45 बसों के अधिग्रहण के निर्देश दिए हैं। इसको लेकर कार्यवाही शुरू कर दी है।
एआरटीओ केसी पलड़िया ने बताया कि वाहनों के अधिग्रहण के लिए काम शुरू हो गया है। मंगलवार को परिवहन विभाग की टीम ने बिलौना और मालता बाईपास में टैक्सी चालकों को वाहनों के अधिग्रहण के संबंध में जानकारी दी। एआरटीओ पलड़िया ने बताया कि फिलहाल प्रशासन से मिले लक्ष्य के सापेक्ष वाहनों का अधिग्रहण किया जा रहा है।
उधर, अल्मोड़ा में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर वाहनों के अधिग्रहण की तैयारियां तेज हो गई हैं। पोलिंग पार्टियों के बूथों पर आने-जाने के लिए केमू, रोडवेज समेत अन्य बसों का अधिग्रहण किया जाएगा।
आरटीओ डॉ. गुरुदेव सिंह ने बताया कि मांग के अनुसार बसों को चिह्नित किया जा रहा है। इधर रोडवेज बसों का विधानसभा चुनाव के लिए अधिग्रहण होने से बसों की कमी हो जाएगी। इससे विभिन्न रूटों पर संचालन प्रभावित रहने की आशंका है।