अब यूनियन बनने से दूर होंगी जालली के टैक्सी चालकों की समस्याएं
रानीखेत (अल्मोड़ा)। जालली क्षेत्र के टैक्सी चालकों की समस्याएं सुलझाने के लिए वहां नई टैक्सी यूनियन का गठन किया गया है। यहां से कई बार शिकायत आती थी कि निजी टैक्सियों में अवैध रूप से सवारियां ढोई जा रहीं हैं। इसका सीधा नुकसान टैक्सी चालकों को उठाना पड़ता है और सरकार को राजस्व का भी नुकसान हो रहा था। अब यूनियन बनने से टैक्सी चालक अपनी समस्याओं को प्रशासन के सम्मुख आसानी से रख पाएंगे।
यूनियन के सभी पांच पदों पर एक-एक नाम आने से सभी प्रत्याशियों का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। इसके तहत खीमानंद जोशी अध्यक्ष, मोहन सिंह बिष्ट उपाध्यक्ष, भूपाल सिंह सचिव, कुबेर सिंह नेगी कोषाध्यक्ष, प्रमोद कुमार उपसचिव, केसर सिंह और जसपाल सिंह निर्विरोध सदस्य चुने गए। रानीखेत से चुनाव अधिकारी के रूप में पहुंचे व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष मोहन नेगी और जिला मीडिया प्रभारी कामरान कुरैशी की देखरेख में चुने हुए।
पर्यवेक्षक के रूप में कुमाऊं टैक्सी यूनियन महासंघ के अध्यक्ष शंकर ठाकुर, द्वाराहाट टैक्सी यूनियन के अध्यक्ष दीपक चौधरी, रानीखेत (द्योलीखेत) टैक्सी यूनियन के सचिव राजेंद्र रौतेला, रानीखेत टैक्सी यूनियन के उपाध्यक्ष महेंद्र नेगी पहुंचे थे। इस अवसर पर विजय रावत, शंकर भट्ट, सहित जालली क्षेत्र के अनेक टैक्सी चालक थे।