Mon. Apr 28th, 2025

आश्वासन:पत्रकारों के सवाल पर प्रभारी मंत्री कलेक्टर से करते रहे चर्चा, सभी कार्य कराने का दिया आश्वासन

करौली जिले के प्रभारी मंत्री से जब पत्रकारों ने जिले के विकास को लेकर सवाल किए तो उन्होंने इस दौरान कलेक्टर से चर्चा कर समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिलाया। राजस्थान की कांग्रेस सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने पर मंगलवार को करौली के सूचना केंद्र में आयोजित प्रेस वार्ता में प्रभारी मंत्री से पत्रकारों ने जिला मुख्यालय पर खेल संकुल, रोडवेज डिपो, हिण्डौन में लोह अयस्क, कैलादेवी की जर्जरहाल सड़क, जिला मुख्यालय पर अस्पताल के नवीन भवन की जर्जरहाल सड़क, नगरपरिषद की कमजोर आर्थिक स्थिति आदि को लेकर सवाल किए तो वे लगभग हर सवाल को लेकर जिला कलक्टर से जानकारी लेते नजर आए। इस दौरान प्रभारी मंत्री ने कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग को खेल संकुल के अधूरे कार्यों को पूर्ण कराने के लिए प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के निर्देश दिए। साथ ही कैलादेवी आस्थाधाम और चिकित्सालय मार्ग की सड़क को लेकर भी दिशा-निर्देश दिए। जिले में पर्यटन को लेकर प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में हैरिटेज के नाम पर बहुत कुछ है। इसे बढ़ावा देने के प्रयास किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *