इन्वेस्ट समिट में 81 निवेशकों से एमओयू, जिले में ओद्योगिक क्षेत्र में 150 करोड़ का निवेश , 1500 युवाओं को रोजगार मिलने की उम्मीद
करौली जिला मुख्यालय पर रोजगार बढ़ाने व निवेश आमंत्रित करने के लिए मंगलवार को इन्वेस्ट करौली समिट का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना की मौजूदगी में 81 एमओयू और एलओआई के माध्यम से करीब डेढ़ सौ करोड़ रुपए के निवेश के लिए करार हुए हैं। इस दौरान राजस्थान की उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया।
जिले के प्रभारी मंत्री अशोक चांदना की मौजूदगी में एमओयू एक्सचेंज
इन कंपनियों ने किया एमओयू: इन्वेस्ट करौली समिट के तहत करौली जिले में 81 निवेशकों ने एमओयू के माध्यम से 150 करोड रुपए का निवेश किया है। जिसमें शिव गंगा मिनरल्स मनोहरपुरा ने एक करोड का निवेश 10 लोगों को रोजगार मिलेगा, स्मार्ट किड्स स्कूल महावीरजी 1.50 करोड का निवेश एवं 30 लोगों को रोजगार, प्रतिमा बेयर हाऊस कुड़गांव 2 करोड़ का निवेश 20 लोगों को रोजगार, धरतीरत्न इंड्रस्टीज मांच एक करोड़ का निवेश 30 लोगों को रोजगार, गुरुकृपा मिनरलस मनोहरपुरा एक करोड़ का निवेश 20 लोगों को रोजगार, मदनमोहन क्रेशर उद्योग एक करोड़ का निवेश 20 लोगों को रोजगार, धात्री सीएनजी स्टेशन करौली 2 करोड़ का निवेश 20 लोगों को रोजगार, मदर टेरेसा शिक्षा सेवा एंड विकास समिति 5 करोड़ का निवेश 150 लोगों को रोजगार, निष्ठा तिवाडी गैसेज कैलादेवी मोड़ करौली 2 करोड़ निवेश 15 लोगों को रोजगार, संगम टाइल रीको करौली 1.05 करोड़ का निवेश 10 लोगों को रोजगार, मीरा इन्टरप्राइजेज 1.10 करोड़ का निवेश 15 लोगों को रोजगार, भागीरथ एंड बद्रस करौली 1.07 करोड़ का निवेश 12 लोगों को रोजगार, मैसर्स सुनीता देवी रीको हिंडौन 2.48 करोड़ का निवेश 10 लोगों को रोजगार, ग्रेनाइट कैम्पस प्राइवेट लिमिटेड से 3.20 करोड़ का निवेश 10 लोगों को रोजगार, पीआर स्टोन एंड गैगसा रीको मासलपुर 3.20 करोड़ का निवेश 20 लोगों को रोजगार, युवराज स्टोन इंड्रस्टीज रीको मासलपुर 1.33 करोड़ का निवेश 20 लोगों को रोजगार मिलेगा