Sun. Nov 24th, 2024

निवेश:डेढ़ सौ करोड़ का निवेश, 1500 युवाओं को मिलेगा रोजगार

करौली उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने बर्चुअल संबोधन करते हुए कहा कि इन्वेस्ट समिट करौली में निवेशकों का उत्साह क्षेत्र के उद्योगों की स्थापना एवं विकास की गति देगा। राज्य सरकार विभिन्न योजनाओं के माध्यम से उद्यम स्थापित करने एवं निवेश के लिए आवश्यक सुविधाऐं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में प्रदेश में निवेशकों को विभिन्न उद्योग के लिए प्रोत्साहन प्रदान करने के लिए विभिन्न योजनाओं के माध्यम से प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही है।

उद्योग और निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए एमएसएमई एक्ट लेकर आए है एवं मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजना 2019, राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2019 के माध्यम से अनेक छूट एवं रियायतों का प्रावधान है, जिससे प्रदेश में औद्योगिक विकास को गति मिलेगी। प्रदेश सरकार द्वारा निवेशकों एवं 10 करोड से अधिक निवेश प्रस्तावों के लिए उद्यमियों के लिए वनस्टॉप शॉप प्रणाली प्रारम्भ की गई, जिससे उद्यमियों को एनओसी के लिए विभिन्न विभागों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है और एक ही स्थान पर विभिन्न विभागों द्वारा उद्यमी को समस्त स्वीकृतियां प्रदान की जा रही है। इसी क्रम में किसी उद्योग के लिए उद्यमी को पहले तीन वर्ष के लिए स्वीकृतयों के लिए विभागों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है।

उसे तीन वर्ष तक उद्यम स्थापित करने के बाद समस्त स्वीकृतियां एक साथ प्रदान कर दी जाऐंगी। मंत्री चांदना ने कहा कि करौली में सैण्ड स्टोन, सिलिका वासिंग एंड क्लीनिंग, शिक्षा एवं स्वास्थ्य, फूड प्रोसेसिंग, ऊर्जा एवं गैस, एचडीपीई एवं पीवीसी पाईप, पर्यटन, स्लेट, स्टील फेब्रिकेशन, सैण्ड ब्रिक्स के उद्योग विकसित किए जा सकते है। इसके साथ ही विकास के क्षेत्र में मेडिकल, टूरिज्म सहित विभिन्न उद्यामों के लिए अपार संभावनाऐं मौजूद है। जिससे क्षेत्र के विकास को बल मिलेगा। कलेक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा जिले में उद्योगों के प्रति लोगों का रुझान हो और निवेश बढ़े जिससे कि लोगों को रोजगार उपलब्ध हो सके इसके लिए उद्यमियों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। जिला उद्योग महाप्रबंधक के.के. मीना ने बताया कि इन्वेस्ट समिट के द्वारा उद्योगों को प्रोत्साहित करने के लिए विस्तार से जानकारी दी।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इन्दोरिया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर पी.आर.मीना, जिला प्रमुख शिमला बैरवा, नगर परिषद करौली सभापति रशीदा खातून, उद्योग एवं वाणिज्य विभाग के संयुक्त निदेशक सीबी नवल, रीको के एजीएम अजय गुप्ता, क्षेत्रीय प्रबंधक रीको एमसी मीना, उपवन संरक्षक सुमित बंसल, उपखंड अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, एसई बिजली आर.सी.शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रकाश चद, जिला उद्योग अधिकारी अमृत लाल मीना, विपिन शुक्ला, अभय शास्त्री, अमीनुद्दीन खान ने इन्वेस्ट समिटके दौरान राज्य सरकार द्वारा दी जाने वाली योजनाओं के बारे में विस्तार से उद्यमियों को बताया गया। इस दौरान उद्योग मंडल हिंडौन के अध्यक्ष शिवकुमार सिंहल, महामंत्री विनोद, गायत्री स्टोन के गोपाल शर्मा, कृष्णकांत, अखलेश लवानिया, दिनेश गुप्ता, गिरीश पाठक, सहित अन्य उद्यमी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *