Thu. Nov 7th, 2024

विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ:सरकार के तीन साल की उपलब्धियों पर प्रभारी मंत्री ने किया विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ, पुस्तक का किया विमोचन

करौली के जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने मंगलवार को तीन साल की उपलब्धियों पर प्रभारी मंत्री ने विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ किया और जिला दर्शन पुस्तिका करौली का विमोचन किया। इस दौरान मंत्री अशोक चांदना ने डिजिटल माध्यम से विभिन्न योजनाओं का शिलान्यास किया और 14 भवन एवं अन्य कार्यो का लोकार्पण किया। जिला प्रभारी मंत्री अशोक चंादना ने कहा कि प्रदेश सरकार जन-जन के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्ध होकर कार्य कर रही हैं। जिसके तहत विगत तीन वर्षों में फ्लेगशिप योजनाओं एवं आधारभूत विकास के कार्यक्रमों के माध्यम से वंचित व पात्र वर्गों को लोक कल्याण की योजनाओं का समुचित लाभ प्रदान किया गया हैं। जिला प्रभारी मंत्री मंगलवार को सूचना केन्द्र के बाहर प्रदेश सरकार के कार्यकाल के तीन वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित ‘‘आपका विश्वास हमारा प्रयास’’ विकास प्रदर्शनी का शुभारम्भ विधिवत् रूप से फीता काटकर किया।

उन्होंने कहा कि प्रदर्शनी में विभिन्न विभागों द्वारा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में किए गए विकास कार्यों को प्रदर्शित किया हैं जिसका प्रत्येक व्यक्ति को अवलोकन कर जिले के बढते हुए विकास को देखना चाहिए। इस अवसर पर जिला प्रमुख शिमला बैरवा, नगर परिषद सभापति रशीदा खातून, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग, पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह इदौलिया, उपवन संरक्षक सुमित बंसल, अतिरिक्त कलक्टर परसराम मीना, उपखंड अधिकारी धीरेन्द्र सिंह, उपखंड अधिकारी हिण्डौन अनुप सिंह, मुख्यकार्यकारी अधिकारी महावीर प्रसाद नायक, महाप्रबंधक के.के मीना सहित प्रशासनिक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों एवं आमजन ने प्रदर्शनी का अवलोकन किया। जिला दर्शन पुस्तिका का किया विमोचन: जिला प्रभारी मंत्री अशोक चांदना ने प्रदर्शनी के अवलोकन के पश्चात् जिले में विगत् तीन वर्षों में विभिन्न विभागों द्वारा फ्लैगशिप योजनाओं, बजट घोषणाओं से संबंधित कार्यों पर आधारित जिला दर्शन पुस्तिका का विमोचन भी किया।पुस्तिका मे करौली जिले के विकास कार्याे को भली भांति दर्शाया गया है। पुस्तिका मे करौली जिले की सांस्कृतिक विरासत, भौगोलिक स्थिति, सफलता की कहानियों के साथ साथ फलैग्शिप योजनाओं से लाभान्वित किये गये व्यक्तियो के बारे मे जानकारी भी प्राप्त होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *