स्कूली बच्चों को जूता-बस्ता खरीदने को मिलेगा पैसा
हल्द्वानी। स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा जल्द ही पहली से 8वीं कक्षा तक के बच्चों को निशुल्क जूता और बस्ता उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए प्रारम्भिक शिक्षा निदेशक बंदना गर्ब्याल ने निदेशक और सभी जिला शिक्षा अधिकारियों (बेसिक) को पत्र जारी कर पंजीकृत बच्चों के बैंक खाते में बस्ते और जूते की रकम की रकम जल्द पहुंचाए जाने की बात कही है। उन्होंने सभी शिक्षा अधिकारियों से उनके स्कूल में पंजीकृत सभी बच्चों का बैंक खाता जल्द खोल लेने को कहा है। कहा कि कई जिलों में पहली से आठवीं तक के कई बच्चों के बैंक खाते नहीं खुलने की बात सामने आ रही है। जबकि, डीबीटी के माध्यम से विभिन्न योजनाओं की धनराशि बच्चो के बैंक खाते में डाली जानी है।