Wed. Apr 30th, 2025

एनईएलएस कौशल केंद्र स्थापना की जगी उम्मीद

राजकीय मेडिकल कॉलेज श्रीनगर में राष्ट्रीय आपातकालीन लाइफ सपोर्ट (एनईएलएस) कौशल केंद्र की स्थापना की उम्मीद जगी है। केेंद्र की स्थापना के लिए कॉलेज में संसाधन परखने के लिए केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ) की टीम 18 जनवरी को स्थलीय निरीक्षण करेगी। इस निरीक्षण में टीम के कुछ सदस्य वर्चुअल जुड़ेंगे।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय (आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ) की ओर से आपातकालीन चिकित्सा सेवाओं के लिए मानव संसाधन विकास के तहत डॉक्टरों, नर्सों और पैरामेडिकल कर्मियों हेतु एनईएलएस पाठ्यक्रम संचालित हो रहे हैं। पाठ्यक्रम के संचालन हेतु श्रीनगर मेडिकल कॉलेज की ओर चिकित्सा शिक्षा महानिदेशालय/उत्तराखंड शासन के माध्यम से केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (डीएमसी) को प्रस्ताव भेजा गया था।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मेडिकल कॉलेज के प्रस्ताव पर कार्रवाई करते हुुए निरीक्षण का निर्णय लिया है। प्राचार्य प्रो. सीएम रावत ने बताया कि केंद्र के लिए मेडिकल कॉलेज व बेस अस्पताल में कुछ स्थानों का चयन किया गया है। टीम 18 जनवरी को इन स्थानों का निरीक्षण करेगी। इसमें उप निदेशक डॉ. महेंद्र पंत, प्राचार्य प्रो. सीएम रावत, नोडल डॉ. अजय विक्रम सिंह व क्षेत्रीय निदेशक स्वास्थ्य मंत्रालय उत्तर प्रदेश डॉ. वीके चौधरी भौतिक रूप से मौजूद रहेंगे, जबकि डीएमसी के उप महानिदेशक डॉ. प्रदीप खसनोबिस, डीएमसी सलाहकार डॉ. रवींद्रन और स्वास्थ्य मंत्रालय के वरिष्ठ वास्तुकार राजीव कन्नौजिया वर्चुअल उपस्थित रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *